रोहतक। रोहतक में कोरोना डरावनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 मई के दूसरे सप्ताह तक लोगों को अपनी चौथी लहर की चपेट में ला सकता है। लेकिन लोग अभी भी सचेत नजर नहीं आ रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है।

पीजीआई रोहतक में दाखिल 5 संक्रमितों में से एक कोरोना पेशेंट ने देर रात दम तोड़ दिया। मृतक 58 वर्षीय राजकुमार हिसार का रहने वाला था। सबसे बड़ी बात यह है कि पीजीआई प्रशासन ने बड़ी लापरवाही दिखाते हुए बिना किसी सुरक्षा के मरीज के शव को परिजनों को सौंप दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या कोरोना संक्रमित बॉडी से परिजनों में अब कोई संक्रमण नहीं होगा, जो जमकर कोविड सेफ्टी गाइड लाइंस की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं ?

सांकेतिक तस्वीर

बता दें साल 2021 के बाद रोहतक में कोरोना पॉजिटिव की मौत का पहला मामला है। हिसार तक मृतक राजकुमार के शव को बिना किसी सेफ्टी के ले जाया गया जिसकी वजह से अब तक कई लोग कोविड पॉजिटिव हो चुके होंगे। पिछले दिनों पीजीआई में हुए मॉकड्रिल के सभी दावे पूरी तरह से फेल दिखाई दे रहे हैं क्योंकि अभी तक भी कोविड संक्रमित डेड बॉडीज के लिए कोई अलग शव गृह नहीं बनाया गया है। पीजीआई प्रशासन इस लापरवाही पर कुछ भी कहने से बच रहा है। यह मामला परिवेदना समिति की बैठक में आये उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने भी रखा गया जिस पर उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है, वे मामले की जांच कराएंगे।

आपको बता दें ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड आ गया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार नजर बनाए हुए हैं। लेकिन अभी तक सरकार ने केवल 100 लोगों के इकट्ठा होने पर ही मास्क लगाने की गाइड लाइन जारी की है। पीजीआई में मरीज और उनके अटेंडेंट के आलावा खुद डॉक्टर भी बिना मास्क के घूम रहे हैं। यह तब है जब पीजीआई में कोरोना संक्रमितों के लिए अलग वार्ड है और वहां एक्टिव मरीज दाखिल है। जिसमे से कल एक मरीज की जान जा चुकी है।

प्रदेश में आज एक ही दिन में कोरोना के 835 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 3,210 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है जिसकी मृत्यु रोहतक पीजीआई में हुई है। बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपल में भी बढ़ोतरी कर दी ई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 9,189 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 835 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना

बता दें कि प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में अभी कोरोना एक्टिव केस 3,210 हैं। प्रदेश में अब तक 10,63,399 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 10,49,446 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। हरियाणा में कोरोना से अब तक 10,720 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 8.37 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है। हरियाणा में 2,36,81,182 (100 फीसदी) कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं, 1,98,48,570 (88 फीसदी) कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। इसके अलावा 20,13,142 बूस्टर डोज दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज फिर गुरुग्राम में सबसे अधिक 404 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद फरीदाबद में 113 मामले सामने आए हैं, जबकि पंचकूला में 73 नए मामले सामने आए हैं। करनाल में 50, झज्जर में 36, अंबाला में 30, हिसार और सोनीपत में 28-28 मामले सामने आए हैं। रोहतक में 21, चरखी दादरी में 8, पानीपत में 5, सिरसा में 4, कुरुक्षेत्र और पलवल में 3-3 मामले सामने आए हैं। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार भिवानी, महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद में कोरोना के 1-1 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि जींद, कैथल और नूंह इन तीन जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले नहीं आए हैं।

कोरोना

वहीँ देश की बात करे तो कई राज्यों में कोविड केस तेजी से बढ़े हैं। देश के कई हिस्सों में संक्रमण बढ़ने के कारण बीते 24 घंटों की बात करें तो 10,753 नए केस दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 53 हजार 720 हो गई है। वहीं 27 की मौत हुई है। इस दौरान सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज हुई हैं। महाराष्ट्र में दम तोड़ने वाले मरीज़ों की संख्या 4 है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है। यह 6.78 प्रतिशत हो गया है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.49 प्रतिशत है।

भारत में केरल में 18663 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 5928 है। इसी तरह दिल्ली में 4311, तमिलनाडु में 2876, गुजरात में 2220, हरियाणा में 3233, हिमाचल प्रदेश में 2144, उत्तरप्रदेश में 2579, राजस्थान में 1474, कर्नाटक में 1772 मामले सक्रिय हैं। महाराष्ट्र में 8154529 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 8000126 ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6863603 मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.12 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.7 फीसदी पर पहुंच चुकी है।