रोहतक। रोहतक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर गोहाना के गांव मुंडलाना में छापा मारकर दवा विक्रेता को उसके दो साथियों समेत गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग है। जागसी गांव के 12वीं पास दवा विक्रेता पर 35000 रुपये में भ्रूण लिंग जांच करने का आरोप है। इसके लिए सौदा 50 हजार रुपये में हुआ था। सिविल सर्जन रोहतक डॉ. अनिल बिरला को पीएनडीटी टीम हिसार से इस संबंध में जानकारी मिली थी। इसके बाद कार्रवाई के लिए साझा टीम तैयार की गई है। मामले की शिकायत सोनीपत पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पीएनडीटी नोडल अधिकारी रोहतक डॉ. विकास सैनी ने बताया कि सिविल सर्जन को सूचना मिली कि हिसार की एक युवती का रोहतक में विवाह हुआ है। पति ने गर्भवती पत्नी से मारपीट की तो वह मायके में रहने लगी। यहां उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। महिला चिकित्सक ने उससे बात की तो गर्भवती ने जुलाई महीने में अपना अल्ट्रासाउंंड कराए जाने का खुलासा किया। बात पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. प्रभुदयाल व डॉ. कामिद मोंगा तक पहुंची। इस टीम ने रोहतक टीम से संपर्क किया। इसके बाद गर्भवती के पति को बुलाकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि सोनीपत के गांव मुंडलाना में जागसी गांव के संदीप से संपर्क कर 50 हजार रुपए में सौदा किया था। उसने 35 हजार रुपए में उसका अल्ट्रासाउंड कराया था।
इसके बाद दोनों टीमें पुलिस के साथ मुंडलाना पहुंची। यहां दवा की एक दुकान मिली। पूछताछ में सामने आया कि यह दुकान जागसी का संदीप चलाता है। टीम ने संदीप, उसके एक नाबालिग रिश्तेदार व गर्भवती के पति को धर दबोचा और उनको सोनीपत की मुंडलाना चौकी के हवाले कर दिया। संदीप ऐसे मामले में पिछले साल भी पकड़ा जा चुका है। वह जमानत पर बाहर आया था। बाहर आते ही उसने फिर से वही धंधा शुरू कर दिया। इस कार्रवाई में डॉ. संजीव मलिक, डॉ. विशाल चौधरी, जोगेंद्र, डॉ. दीपक, डॉ. नरेंद्र शामिल रहे।