उत्तर प्रदेश में लंपी वायरस से मवेशियों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया है। यूपी देश का पहला राज्य है जिसने लंबी स्किन डिजीज पर अंकुश लगाने के लिए 1.25 करोड़ टीकाकरण के बेंच मार्क को छू लिया है।
आपको बता दें कि प्रदेश में रोजाना 400000 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। लंबी वायरस को नियंत्रित रखने के लिए योगी सरकार ने कई प्रयास किए हैं। 1करोड़ 25 लाख वैक्सीनेशन पूरा होने के बावजूद सरकार की ओर से सभी जिलों में निर्देश जारी किए गए हैं.
योगी सरकार के प्रयास का ही नतीजा है कि प्रदेश में लंबी वायरस केवल 31 जिलों तक ही सीमित रह गया । अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे ने बताया कि प्रदेश में लोगों को गोवंश के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
सरकार के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पशुपालकों को डेढ़ लाख गोवंश दिए हैं। योगी सरकार द्वारा स्वीकृत 303 को संरक्षक केंद्रों के सापेक्ष 228 केंद्र क्रियाशील है। जबकि 75 केंद्र निर्माणाधीन है जिन्हें जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं प्रत्येक विकासखंड में दो एवं तीन चरणों की स्थापना कब किया गया है