गंजडुंडवार (आगरा)। लाइफ लाइन अस्पताल में जांच के दौरान कई कमियां सामने आई हैं। इन कमियों के चलते अस्पताल को सील कर दिया गया है। पटियाली के एसडीएम कुलदीप सिंह व एसीएमओ डा. एसके सिंह की मौजूदगी में यह सीलिंग कार्रवाई अमल में लाई गई।
यह है मामला
डीएम के निर्देश पर एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह व एसीएमओ डा. एसके सिंह के साथ तीन सदस्यीय टीम ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल में निरीक्षण किया। कमियां मिलने के बाद लाइफ लाइन हॉस्पीटल को सील करने की कार्रवाई की गई।
एसीएमओ ने बताया कि हॉस्पिटल की जांच में पता चला कि रजिस्ट्रेशनका नवीनीकरण नहीं कराया गया है। जिन चिकित्सकों की तैनाती थी, वह हॉस्पिटल में इलाज नहीं कर रहे थे। टीम को अन्य कर्मियां भी मिली हैं।
तीन सदस्यीय जांच टीम ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट डीएम मेधा रूपम को सौंपी थी। इसके बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।