गुरसहायगंज (उप्र)। खाद्य निरीक्षक ने अभियान चलाकर फूड लाइसेंस एवं पंजीकरण के लिए क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर दबिश दी। कई मेडिकल स्टोरों पर पंजीकरण व फूड लाइसेंस नहीं मिलेे। वहीं, छापामार कार्रवाई के चलते नगर के मेडिकल स्टोर बंद दिखाई दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. अनुज कुमार के नेतृत्व में नगर स्थित राज मेडिकल स्टोर, वर्मा मेडिकल स्टोर, शरद मेडिकल स्टोर, आकाश मेडिकल, सीमंस मेडिकल स्टोर जबकि तेराजाकेट में पाल फार्मा, अरङ्क्षवद मेडिकल स्टोर, शालिनी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण के दौरान डा. अनुज कुमार ने स्टोर संचालकों से खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत फूड लाइसेंस एवं पंजीकरण मांगा। मेडिकल स्टोर संचालक पंजीकरण नहीं दिखा सके। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मेडिकल स्टोर संचालकों को एक सप्ताह की मोहलत देकर कहा कि अतिशीघ्र फूड लाइसेंस एवं पंजीकरण करवा लें अन्यथा उन पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।