संतकबीर नगर (उप्र)। एसडीएम व ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने धनघटा तहसील क्षेत्र के डेबरी में दवा दुकानों पर दबिश दी। टीम ने बगैर लाइसेंस चल रहे पांच मेडिकल स्टोर को सील कर दिया, वहीं एक मेडिकल स्टोर से गुणवत्ता संदिग्ध लगने पर दवाओं के सैंपल लिए हैं। अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के दवा दुकानदारों में हउक़ंप मच गया। एसडीएम धनघटा प्रमोद कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा की टीम डेबरी में अचानक दबिश दी। यहां पर चल रहे मेडिकल स्टोर की जांच की गई। जांच के दौरान जरूरी कागजात न मिलने पर पांच दवा की दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं, एक मेडिकल स्टोर के स्टाक में रखी दवा की गुणवत्ता संदिग्ध लगने पर उसका सैंपल भी लिया। ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार यहां नकली दवा बेचने व बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलाए जाने की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर ही यह दबिश डाली गई।