बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनाने के नाम पर औषधि निरिक्षक कार्यलय में तैनात कर्मचारी द्वारा 70 हजार रुपये घूस लेने का मामला सामने आय़ा है। घूस लेने के आरोप में औषधि निरीक्षक के कार्यालय में तैनात कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर कराया गया।
पुलिस ने मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी अनुसार जहांगीराबाद थाना क्षेत्र निवासी चमन मिश्र द्वारा यह मामला दर्ज कराया गया है। उनके एक रिश्तेदार ने मेडिकल स्टोर में होलसेल के काम का लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था। इस पर औषधि निरीक्षक सीमा सिंह जांच करने दुकान पर गई थीं। उनके द्वारा बताया गया था कि ऑफिस का काम विपिन कुमार देखते हैं।
विपिन ने लाइसेंस जारी करवाने के लिए 80 हजार रुपये की मांग की। बहुत कहने पर 10 हजार की रियायत की। 55 हजार रुपये तुरंत ले लिए गए और बाकी 15 हजार रुपये दूसरे दिन लिए।
इस प्रकार कर्मचारी विपिन द्वारा 70 हजार रुपये की घूस ली गई। केस दर्ज कराने वाले चमन ने साक्ष्य के तौर पर घूस लेने की वीडियो क्लिप भी पुलिस को दिया है।