शिमला। जिला हमीरपुर के नादौन उपमंडल में मेडिकल स्टोर के संचालक को पुलिस ने लाखों रुपयों की नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है और रिमांड पर लेने के लिए उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तस्कर के पास से बरामद इन नशीली दवाओं की कीमत 5 लाख रुपये है और मामले की वितीय जांच कर आरोपी की संपति को सीज किया जाएगा। दरअसल आरोपी तस्कर की पहचान सोमदत्त निवासी गांव शेर तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वह नादौन में एक मेडिकल स्टोर चलाता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी कई दिनों से इन नशीली दवाओं को बेच रहा था।
पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी का काबू कर किया। बतादें कि आरोपी के किराये के कमरे से 24,700 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। इनमें प्रतिबंधित ट्रामाडोल के 21,800 टेबलेट, ट्रामाडोल कैप्सूल 2,100 और अल्प्राजोलम के 800 टेबलेट शामिल हैं। इन नशीली दवाइयों के सेवन से शरीर में जोश पैदा होता है, उत्तेजना बढ़ती है। इनका इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के व्यवहार, मनोदशा व विचारों में भी परिवर्तन आता है और उसकी मृत्यु भी हो जाती है। केंद्र सरकार ने इन दवाइयों की खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है।