पूर्णिया (बिहार)। पूर्णिया में सरकारी दवाओं का गोरखधंधा सामने आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर वार्ड नं. 42 में मनीष कुमार के घर में छापेमारी कर करीब 13 कार्टन सरकारी और प्राइवेट दवा बरामद की है। जब्त दवा की कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया है। फिलहाल औषधि निरीक्षक जब्त दवाई की जांच में जुटे हैं। औषधि निरीक्षक जसवंत कुमार झा ने कहा कि जब्त दवाओं में 75 फीसदी सरकारी और 25 फीसदी प्राइवेट हैं। कुल 24 प्रकार की दवाएं जब्त की गयी है। सरकारी दवा पर नोट फोर सेल लिखा है। जब्त दवाओं को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। उधर, गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार ने कहा कि पिछले साल आयी बाढ़ में सांसद संतोष कुशवाहा ने शिविर लगाया था। इसके लिए सदर अस्पताल से दवाइयां ली गई थी। करीब 13 कार्टन दवाएं बच गयी थी, जिसे कैंप लगाकर वितरित करना था। वे लोग दवाइयां बांट नहीं सके। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन और सांसद के आदेश पर उसने दवाइयां उठायी थी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।