करनाल : पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अरोपियों के पास के लाखों रूपये की नशीली दवा भी बरामद की है।

पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने मंगलवार को गांव खेड़ीसर्फली से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,14,820 नशीली गोलियां, कैप्सूल और 428 नशीले इंजेक्शन व 50 एमटीपी किट बरामद की हैं।

आरोपियों ने बताया कि वे पंजाब और उत्तर प्रदेश से नशीली दवाइयां लेकर आते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र कुमार गांव खेड़ीसर्फली में अपनी दवाइयों की दुकान से प्रतिबंधित नशे की दवाइयां बेचने का धंधा करता है।

आरोपी की दुकान के अंदर से एक काले बैग में ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम व एल्प्रेक्स की 32,220 गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए।

आरोपी ने बताया कि वह काफी समय से प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, इंजेक्शन व एमटीपी किट बेचने का धंधा कर रहा है।