मसौढ़ी। पटना के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने अनियमितता के आरोप में अनुमंडलीय अस्पताल के दो फार्मासिस्टों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें ब्रजभूषण कुमार व सत्येंद्र कुमार शामिल हैं। असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि इन दोनों फार्मासिस्टों ने मसौढ़ी थाना के पचपनपर (नदौल) निवासी राजेश कुमार के जख्म प्रतिवेदन को दो बार अनियमित रूप से बदलने में सहयोग किया था।