नई दिल्ली : भारत का पहला स्वदेशी MRNA कोविड-19 टीका वर्तमान में लास्ट क्लिनीकल ट्रायल फेज में है।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने कहा कि पुणे स्थित जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स द्वारा पूरी तरह से भारत में विकसित एक टीका अंतिम नैदानिक परीक्षण चरण में है।
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि यह उस सीमा तक पहुंच जाएगा जिसके तहत इसका इस्तेमाल किसी दिन आपातकालीन और नियमित स्थितियों के तहत किया जा सकता है।
अधिकारी ने कहा कि टीके को सामान्य कोल्ड चेन स्थितियों में संग्रहित किया जा सकता है। इसका परिवहन भी किया जा सकता है जो एक बड़ी बात है।