मुरादाबाद : आयुर्वेदिक दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने अरेस्ट किया है. जिसमें एक युवती भी शामिल है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 29 मोबाइल फोन, एक रोलर, 949 दवाई की डिब्बियां 949 दवाई की डिब्बियां, चार पॉलीथीन के बंडल, 40 दवाई के पार्सल, 12 रेपर के पैकेट, कॉल रिकॉर्ड से संबंधित डाटा कागजात और एक प्रिंटर बरामद किया है.

शाहपुर मुबारकपुर में रहने वाले रियाजुद्दीन ने 19 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था कि जीवन आयुर्वेदा नाम की कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी करके 1 लाख 16 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की है.

जानकारी के अनुसार एक साथी वरुण उन्हें डाटा उपलब्ध कराता है. ये लोग इन नंबरों पर फोन करके खुद को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बताते हैं. बाद में उन्हें दवाई दवाइयां बेचकर 3 महीने बाद उसका फीडबैक लेने के लिए कॉल करते हैं.

तीन महीने बाद वापस फोन कर कोई फायदा न होने पर रिफंड की बात करते थे.