नई दिल्ली। वजन कम (Weight loss) करने की नई दवा को भारत और अमेरिकी में मंजूरी मिल गई है। अमेरिकी कंपनी Eli Lilly की Tirzepatide का भारत में Mounjaro नाम होगा। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) ने Tirzepatide को भारत में मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि Mounjaro सबसे एडवांस दवाओं में से एक मानी गई है। ये दवा टाइप-2 डायबिटीज, ओबेसिटी में भी कारगर बताई गई है। नई दवा हार्मोन और रिसेप्टर का कॉम्बिनेशन है। विशेषज्ञों के अनुसार यह दवा पेट भरा होने का एहसास देने में सक्षम है। साथ ही यह ग्लूकोज के अवशोषण में मददगार है। इस नई दवा के सेवन से वजन कम होने के प्रमाण भी मिल चुके हैं।
बता दें कि दवा Mounjaro सबके लिए नहीं है। यह दवा कुछ लोगों के लिए गेम चेंजर हो सकती है। इसके लिए पहले लाइफ स्टाइल में बदलाव लाने होंगे। इसके अलावा डायट कंट्रोल, भरपूर नींद जरूरी है। वजन स्थिर होने पर इस दवा को ले सकते हैं।

इस दवा कीमत प्रति डोज 1500 से 2000 रुपये बताई गई है। हर मरीज के लिए अलग डोज हो सकती है।
चिकित्सकों के अनुसार पैनक्रियाज की बीमारी वालों के लिए ये दवा नहीं है। एंडक्राइन डिजॉर्डर वालों के लिए भी ये दवा नहीं है। इसके अतिरिक्त नॉजिया, उल्टी होने पर यह दवा नहीं दे सकते।