नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) का रिजल्ट अंडरग्रेजुएट नर्सिंग और लाइफ साइंस प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये जानकारी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से दी गई है। 2020 तक, एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और पशु चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट स्कोर का उपयोग किया गया था। अब, इसमें बीएससी नर्सिंग और बीएससी लाइफ साइंसेज भी शामिल होंगे। बता दें कि मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट-2021 इस साल से 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। नीट-2021 की परीक्षा साल में एक ही बार आयोजित की जाएगी।
इस साल से Indian Nursing Council, Nursing Colleges और Schools, JIPMER भी NEET स्कोर्स को इन संबंधित कोर्सेज में दाखिले के लिए इस्तेमाल करेंगे। NTA की ओर से पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि NEET 2021 का आयोजन 1 अगस्त को 11 भाषाओं में किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया ntaneet.nic.in के जरिए जल्द ही शुरू होगी।
देश भर के मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन नीट परीक्षा पास करने के बाद ही लिया जाता है। नीट प्रवेश परीक्षा का आयोजन मेडिकल एवं डेंटल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होता है। अभ्यर्थियों को इसके लिए एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश मिलता है। NEET राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए आयु सीमा निर्धारित है। इसे देने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 साल हो। जनरल श्रेणी, एसटी, एससी और ओबीसी के लिए अधिकतम आयु अलग है। जनरल श्रेणी के लिए 25 और एसटी, एससी, ओबीसी के लिए 30 साल उम्र निर्धारित की गई है।