मैनपुरी। मैनपुरी में एक कीटनाशक दवा की दुकान पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने निरीक्षण करने पहुंचे थे । उन्होंने जांच के लिए एक सैंपल लिया लेकिन विक्रेता ने उस सैंपल पर हस्ताक्षर नहीं किया। जिसके बाद शासकीय कार्य में सहयोग न करने के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने विक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

जानकारी अनुसार जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. सूर्यप्रताप सिंह प्रदीप खाद भंडार पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने एक दवा का सैंपल जांच के लिए ले लिया और जांच सैंपल पर विक्रेता से हस्ताक्षर करने को कहा जिसपर विक्रेता ने मना कर दिया।

इस कार्य को शासकीय कार्यों में बाधा मानते हुए जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. सूर्यप्रताप सिंह ने विक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। उन्होंने विक्रेता को निलंबन आदेश जारी कर तीन दिवस के अंदर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।