बायोटिक ऑफ हर्बल स्प्रे
M/S Vetmed Biotech,Genrater House, Sco No . 6, Opposite City Look Hotel Sai Road, Baddi – 173205 (HP) Ph 01795 – 2444406 Email – puremedbiotech@gmail.com ने पशुओं किलनी, पिस्सू (टिक्स) इत्यादि जो वाहय परजीवी कीड़े होते है उनसे छुटकारा पाने के लिए बायोटिक ऑफ हर्बल स्प्रे प्रस्तुत किया है।
बायोटिक ऑफ हर्बल स्प्रे में कपूर, नीम, तारपीन, और नीलगिरि तेल का मिश्रण है। यह पूर्णत: आयुर्वेदिक है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसके प्रयोग से सारे वाहय कीड़े मर जाते है। बायोटिक ऑफ हर्बल स्प्रे बाजार में 100 ml की स्प्रे बॉटल के रूप में उपलब्ध है। जिसका अधिकतम मूल्य 150 रु है। व्यापार की इच्छुक पार्टियां कंपनी के व्यापार प्रमुख प्रशांत मोहन से उनके मोबाइल नंबर-9882011313, 9736701313 अथवा ईमेल-puremedbiotech12 @gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। M/S Vetmed Biotech में पशुओं संबंधी संपूर्ण दवाईयां तथा फीड सप्लीमेंट उपलब्ध है।
Advt.