जौनपुर के उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धीकपुर में स्वास्थ्यकर्मियों ने वेतन न मिलने से नाराज होकर एनएच 135ए स्थित जौनपुर-शाहगंज मार्ग जाम कर नारेबाजी की। घंटेभर चले जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस व जाम में फंसे राहगीरों से स्वास्थ्य कर्मियों की नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
बता दें कि उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सरकार ने एजेंसी के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की है। जिसमें सन फैकेल्टी जॉब एजेंसी के माध्यम से करीब 300 और बाजपेई जॉब एजेंसी से करीब 50 स्वास्थ्यकर्मी यहां से सेवा दे रहे हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि छह महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला जिससे उनके सामने काफी समस्याएं खड़ी हो गई। कई बार इसके लिए उच्च अधिकारियों प्रधानाचार्य, सीएमएस से वार्ता की लेकिन आश्वासन पर आश्वासन ही मिलता रहा।
सीएमएस डॉ एए जाफरी ने कहा कि कर्मियों की नियुक्ति एजेंसी के माध्यम से हुई है। एजेंसी ने हमें सिर्फ काम लेने का दायित्व दिया है। भुगतान की जिम्मेदारी उसी की है। वेतन भुगतान के लिए यहां कोई उत्तरदायी नहीं है।