अंबाला

शहरमें लाखों रुपये मूल्य की डुप्लीकेट दवाओं का जखीरा बरामद किया गया। शहर के पटेल नगर में सीआइए वन ने रेड में यह बरामदगी की। मामले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया। तफ्तीश के दौरान सेक्टर नौ की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित एक कमरे की भी तलाशी ली गई। कमरा पूरी तरह दवाओं पेकिंग मेटीरियल तथा दवा निद्दमत करने वाले सामान से भरा था। ये तमाम दवाएं शक्तिवर्धक हैं जो जिम में आने वाले बॉडी बिल्डरों को सप्लाई की जाती हैं। दवाओं की गुणवत्ता जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मौके पर बुलाकर सैंपल भरवाए गए। जानकारी के अनुसार सीआइए वन को गुप्त सूचना मिली थी कि पटेल नगर में रहने वाले व्यक्ति के पास डुप्लीकेट दवाओं का भंडार है। इसी आधार पर एक टीम बनाकर रेड की गई। पटेल नगर के उस घर से भारी मात्र में मिली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। कमरे को सील करने के बाद जब उससे पूछताछ की जा रही थी तब पता चला कि उसके पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी में भी एक कमरा है उसमें भी दवाओं का भंडार है। तत्काल रेड कर कमरे को सील कर दिया गया। सीआइए इंस्पेक्टर कुलभूषण ने कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान प्रवीन के तौर पर हुई है। उससे मिले सामान की जांच ड्रग इंस्पेक्टर से करवाई गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दवाओं के डुप्लीकेट ब्रांड तैयार कर सेल परचेज करने का प्रतीत हो रहा है।