आगरा : यूपी पुलिस ने शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. जो शक्तिवर्धक दवाओं के डिब्बे पर एमआरपी बदल कर कई गुना अधिक कीमत पर उसे ब्रांडेड कंपनी का बताकर बेचते थे.

आगरा के सिकंदरा में शक्तिवर्धक दवाओं के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने ठगी करने वाले सरगना समेत तीन पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने सूचना के आधार पर एक मल्टीप्लेक्स की दूसरी मंजिल पर डिसिस केयर वर्ल्ड के नाम से फर्जी कंपनी पर छापा मारा था.

छापेमारी के दौरान दो लोग वीकेश और अछनेरा को गिरफ्तार किया गया, जो फर्जी विज्ञापन देकर शक्तिवर्धक दवाओं का प्रचार करते थे. वह दवाओं का एमएआरपी स्टीकर बदलकर, उसे 20 गुना से अधिक रेट में बेंचते थे.