हरदोई। सीएमओ कार्यालय के पास स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट का शराब पीने का मामला प्रकाश में आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ ने आरोपियों को नोटिस जारी किया है। जानकारी अनुसार शहर से छह किलोमीटर दूर सीएमओ कार्यालय के निकट पोस्टमार्टम हाउस संचालित है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर डॉक्टर और फार्मासिस्ट का ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट आराम से बैठकर जाम लड़ा रहे हैं। साथ ही नमकीन भी खा रहे हैं। हालांकि पोस्टमॉर्टम हाउस पर मृतकों के परिजनों का आना-जाना लगा रहता है, इसके बावजूद वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि वहां पर ड्यूटी नहीं बल्कि पार्टी चल रही है। सीएमओ डॉ. एसके रावत के अनुसार मामले का पता चलने पर नोटिस जारी किया गया है। वीडियो की जांच के बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी।