मुरैना। दवाओं की सभी थोक दुकानें सशर्त बुधवार से खुलेंगी। प्रशासन ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि थोक बाजार से जिलेभर के मेडिकल स्टोर दवा लेते हैं। ऐसे में दवा की कुछ थोक दुकानें खुलने से दवाओं की कमी हो रही थी। यह निर्णय लेने के पीछे एक वजह यह भी है कि हर मर्ज की दवा हर दुकान पर नहीं मिलती। ऐसे में गंभीर बीमारियों की दवाओं की कमी आ गई।
प्रशासन ने कर्फ्यू लागू करने के बाद थोक दवा बाजार में कुछ दुकानों को अनुमति दी थी, लेकिन थोक की दुकानों के कम खुलने से शहर व कस्बाई क्षेत्रों के मेडिकल स्टोरों पर दवाओं की रेंज की कमी हो गई है, जिससे मरीजों को खासी परेशानी हो रही थी। उन्हें उनके मर्ज की दवाएं नहीं मिल पा रही थीं। जब ये समस्या प्रशासन के पास पहुंची तो प्रशासन ने थोक दवा बाजार को पूरा खोलने का निर्णय लिया है।
थोक बाजार की दुकानें दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक खुलेंगी। यानी मेडिकल स्टोर संचालक तीन घंटे के अंदर ही दवाओं को खरीद सकेंगे। इसके साथ ही इसी समय में जिलेभर के मेडिकल स्टोर संचालक भी दवाएं खरीद सकेंगे। साथ ही सभी थोक दुकानदारों को सुरक्षित दूरी का पालन करना पड़ेगा। दुकान के गेट पर ही सैनिटाइजर रखना होगा। सभी थोक दुकानदारों व उनके यहां काम करने वाले लड़कों को मास्क लगाना होगा। जो दुकानदार शर्तों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।