शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल में पुलिस का ऑपरेशन प्रहार असर दिखाना शुरु कर दिया है। नशे के सौदागरों पर हो रही कार्रवाई से हडक़ंप मचा हुआ है। पुलिस ने प्रतिबंधित सीरप जब्त किया है.
एक बार फिर ब्यौहारी में प्रतिबंधित नशीली सीरप का जखीरा बरामद हुआ है. ब्यौहारी थाना के अंतर्गत पुलिस कार्रवाई के दौरान 1481 शीशी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप जब्त की गई है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलदीन चर्मकार अपने घर में बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप रखा हुआ है, जो आसपास के इलाकों को बेचता है।
छापेमारी के दौरान मकान की तलाशी में 8 कार्टून में प्रतिबंधित ओनरेक्स कोडीन फास्फेट सिरप 288 नग, मैक्सास कफ सिरप 720 नग एवं मोटर सायकिल पर रखी बोरी में एस्कफ कफ सिरप 300 नग कुल 1308 शीशी सिरप बरामद की गई.