अम्बाला। अंबाला सीनियर कंट्रोल ऑफिसर के कार्यालय में हर माह लगभग 35 से 40 नए रिटेल व होलसेल लाइसेंस लेने के लिए फ़ाइलें जमा होती हैं और उन पर लाइसेंस भी दिए जाते हैं। अंबाला में हर महीने इतनी ज्यादा संख्या में खुल रही दुकानों के बारे में जब एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की यह सही है कि हर माह लगभग 35 से 40 नए लाइसेंस के आवेदन आते हैं और उन पर ड्रग लाइसेंस जारी भी होते हैं।
जब इस मामले की गहराई में उतरकर देखा गया तो कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। कई युवा अपने वैवाहिक गठबंधन को लेकर महिला पक्ष वालों को प्रभावित करने के लिए केमिस्ट शॉप खोल लेते हैं और वैवाहिक जीवन शुरू होने के कुछ समय बाद ड्रग लाइसेंस विभाग को समर्पण कर देते हैं। इससे ऐसा लगता है कि ड्रग लाइसेंस की आवश्यकता शादी के लिए अंबाला जोन में अत्यंत आवश्यक दस्तावेज बन गया है ।