हैदराबाद। शुगर और बीपी के इलाज का भ्रामक दावा करने वाले पाउडर की 60 बोतलें जब्त की है। तेलंगाना ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (डीसीए) ने गोलकुंडा के मोहल्ला गुंज स्थित हिकमा सेहत केयर पर छापा मारा। जांच के दौरान मिले सहेथ केयर पाउडर के लेबल पर मधुमेह और रक्तचाप के इलाज का भ्रामक दावा लिखा मिला। इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए औषधि और जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
यह है मामला
डीसीए ने भ्रामक और आपत्तिजनक विज्ञापनों के साथ बाजार में बिक रही दवाओं का पता लगाने के लिए विशेष अभियान चला रखरा है। इसी क्रम में डीसीए हैदराबाद जोन के अधिकारियों को सहेथ केयर पाउडर का पता लगा। इसका निर्माण और विपणन गोलकोंडा के मोहल्ला गंज में स्थित हिकमा सेहत केयर द्वारा किया गया है।
इसके लेबल पर भ्रामक दावा किया गया है। डीसीए अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान 18,000 रुपये मूल्य की सहेथ केयर पाउडर की 60 बोतलें जब्त की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल जांच में जुटी है।