पटना। बिहार सरकार ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। नीतीश सरकार ने फैसला किया है कि संविदा डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के मानदेय में 15 से 18 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। इस फैसले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मानदेय वृद्धि में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को आधार बनाया जाएगा। नीतीश सरकार के इस फैसले से उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द संविदा के रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। संविदा डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों को मानदेय में वृद्धि का लाभ शीघ्र मिलेगा। जिससे संविदा डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों में खुशी की लहर है।