अयोध्या। फार्मासिस्ट फाउंडेशन की स्थानीय शाखा का सम्मेलन प्रेस क्लब में आयोजित किया गया, जिसमें विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने संगठन की मांगों को सदन में उठाने का भरोसा दिया। संगठन ने स्वास्थ्य केंद्रों पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति की मांग की है। साथ ही उड़ीसा सरकार की तर्ज पर सामान्य बीमारी में फार्मासिस्ट को दवा लिखने का अधिकार दिलाने की मांग। एमएससी ने कहा कि फार्मासिस्टों की मांगों को समर्थन दिया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण ने कहाकि फार्मासिस्टों की मांगों को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। वक्ताओं ने फार्मासिस्टों के योगदान की चर्चा की। सम्मेलन में औषधि अनुज्ञापन अधिकारी संजीव चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश ङ्क्षसह, मंडल अध्यक्ष नवीन वर्मा, जिलाध्यक्ष विष्णु दुबे, प्रदीप पांडेय, विनीत भारती, सुशील दुबे आदि थे।