गढ़वा। सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना अंतर्गत जेनरिक दवा दुकान का शुभारंभ किया गया। बता दें कि सदर अस्पताल में जेनरिक दवा की दुकान के उद्घाटन में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी। एक ओर सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, वहीं उद्घाटन समारोह में राज्य सरकार के मंत्री की उपस्थिति में सदर अस्पताल में ही इसका अनुपालन नहीं किया गया। इसे लेकर लोगों में चर्चा होती रही।

जेनरिक दवा दुकान के उद्घाटन के दौरान कई जेएमएम कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए समारोह में शामिल हुए। वहीं शारीरिक दूरी के नियमों का तो किसी ने भी पालन नहीं किया। दरअसल राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काट कर इसका उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों को कम कीमत में 24 घंटे दवा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि लोगों में बिल्कुल गलत धारणा है कि जेनरिक दवा सस्ती होने के कारण कारगर नहीं होती है।

सदर अस्पताल में यह एक बड़ी पहल है। मौके पर सिविल सर्जन डा दिनेश कुमार ने कहा कि मेदिनीनगर के शांति मेडिकल एजेंसी को आनलाइन टेंडर के आधार पर जेनरिक दवा की दुकान आबंटित हुई है। सदर अस्पताल परिसर में इस द़ुकान में सिर्फ जेनरिक दवा ही बिकेगी। मौके पर गढ़वा विधायक के मुख्यमंत्री गंभीर योजना के प्रतिनिधि कंचन साहु, डा अमित कुमार, डा नाथुन साह, डा जीतेंद्र कुमार, जेएमएम के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खां, नीरज तिवारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।