मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के दवा काउंटर सोमवार को मरीजों व उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अचानक काउंटर पर कहा गया कि अब दवा का वितरण नहीं किया जाएगा इसके बाद मामला बढ़ गया।
ओपीडी में चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद मरीज और उनके परिजन दवा काउंटर पर पहुंचे थे। वहां दवा वितरण की धीमी गति के कारण वह भड़क गए और वे हंगामा करने लगे।
दवा लेने आए अशोक कुमार ने कहा कि एक बजे दोपहर से लाइन में खड़े थे। अचानक कहा गया कि अब दवा नहीं वितरण होगा। वहीं सीता देवी ने बताया कि वह साढ़े बारह बजे से ही लाइन में थी। एक बजे बताया गया कि दवा नहीं मिलेगी।
हंगामा की सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल के प्रबंधक प्रवीण कुमार सुरक्षा बल के साथ पहुंचे और लोगों को शांत कराया।
प्रबंधक ने बताया कि सर्वर डाउन होने के बाद थोड़ी परेशानी हुई। सर्वर को ठीक कराने के बाद जितने लोग लाइन में थे, सबको दवा मिली।