नई दिल्ली : दवा कंपनी सन फार्मा ने रोमानिया की कंपनी फिटरमेन फार्मा के यूरेक्टिव कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है। यह जानकारी कंपनी के एक बयान में दिया है। कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि रोमानिया में उसकी अनुषंगी एससी टेरापिया एसए ने मिनरल, विटामिन समेत फूड सप्लीमेंट, सौंदर्य प्रसाधन और चिकित्सा उपकरणों वाले यूरेक्टिव कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है।
सन फार्मा में कार्यकारी उपाध्यक्ष, जेनेरिक आरएंडडी के प्रमुख आलोक सांघवी ने कहा, यह अधिग्रहण रोमानिया और नजदीकी बाजारों में बिना चिकित्सक पर्चे के लिए जा सकने वाले अपने उत्पादों का विस्तार करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।’