नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए भारत की प्राइवेट कंपनियां भी सहयोग देने के लिए मैदान में उतर आई हैं। दिग्गज दवा कंपनी सन फार्मा ने 25 करोड़ रुपये की दवाएं और हैंड सैनिटाइजर दान करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए उसकी ओर से 25 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोक्सिक्लोरोक्यूइन और एजिथ्रोमाइसिन अन्य दवाएं और हैंड सैनिटाइजर का सहयोग दिया जाएगा। कोविड-19 को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिटक रिसर्च की ओर से गठित टास्क फोर्स ने HCQS को कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर बताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए HCQS के साथ एजिथ्रोमाइसिन के प्रयोग पर अध्ययन कर रहा है। सन फार्मा ने बयान में कहा कि कंपनी सरकार और दूसरे हितधारकों के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है ताकि यह सुनिश्चित हो कि दवाओं के सप्लाई में बाधा ना आए। कंपनी एक टास्क फोर्स का गठन कर रही है जो इन वस्तुओं के वितरण की जिम्मेदारी लेगी। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के प्रयासों की सराहना करते हुए सन फार्मा ने कहा कि इन अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं की मदद के लिए कंपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हाई क्वॉलिटी हैंड सैनिटाइजर्स का उत्पादन कर रही है। यह समाज और देश की सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा।