नई दिल्ली। आम चुनाव से पहले कुपोषण के मामले में देश को आईना दिखाने वाले कुछ आंकड़े सामने आए हैं। कुल 545 लोकसभा क्षेत्रों में से 72 में सबसे अधिक कुपोषित बच्चे पाए गए, जबकि इस बारे में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले इलाकों में शीर्ष पांच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े के संसदीय क्षेत्र हैं। राज्यों के लिहाज से बात करें तो कुपोषण के मामले में सबसे खस्ता हालत उत्तर प्रदेश की है। इस मामले में सबसे आगे रहने वाले क्षेत्रों की सूची (शीर्ष 20) में यूपी से लगभग छह इलाके हैं।
शोधकर्ताओं ने ऐसी तकनीक खोज ली है, जिसके जरिए भारत में कुपोषण का आकलन संसदीय क्षेत्रों की मदद से भी किया जा सकता है। संबंधित विश्लेषण में बच्चों में कुपोषण का आधार दो पैमानों पर तय किया गया। पहला- उम्र के हिसाब से बच्चों का कम वजन होना, जबकि दूसरा उनका अनेमिया का शिकार होना था। रिपोर्ट में बताए गए 72 संसदीय क्षेत्रों में 12 झारखंड, 19 मध्य प्रदेश, 10 कर्नाटक, आठ उत्तर प्रदेश और छह राजस्थान से हैं।
![](http://www.medicarenews.in/wp-content/uploads/2019/03/Malnutrition-300x273.jpg)