राउरकेला (उड़ीसा)। सिविल टाउनशिप स्थित दवा दुकान मेडिकल हब में सरकारी अस्पताल की दवा बेचे जाने का मामला सामने आया है। डिस्ट्रिक्ट ड्रग्स इंस्पेक्टर ने इसकी जांच के निर्देश दिए है। वहीं, राउरकेला सरकारी अस्पताल की ओर से दुकान के मालिक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी अनुसार सिविल टाउनशिप स्थित मेडिकल हब नामक मेडिकल स्टोर में बड़े-बड़े अक्षरों में सरकारी अस्पताल एवं हाइटेक मेडिकल की दवा मिलने का उल्लेख किया गया है। हाईटेक मेडिकल कॉलेज एक निजी अस्पताल है। इस कारण यहां दवा मिल सकती है। सरकारी अस्पताल की दवा यहां कैसे मिल रही है, यह जांच का विषय है। इसमें सरकारी अस्पताल के किसी कर्मी या फार्मासिस्ट की मिलीभगत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में कुछ दवा दुकानदारों से जानकारी मिलने के बाद राउरकेला सरकारी अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉ. दीनबंधु पंडा ने आरोपी दवा दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं तथा 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही है। राउरकेला के ड्रग्स इंस्पेक्टर अंजन साहू के अनुसार निजी मेडिकल स्टोर में सरकारी अस्पताल की दवा मिलने का मामला गंभीर है। इस मामले की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी।