गारली, हमीरपुर (हप्र)। अमृतसर से बिलासपुर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में दवाइयों से भरा बैग बरामद हुआ है। बैग को एक्साइज विभाग बड़सर ने अपने कब्जे में ले लिया। उसी समय बैग मालिक मेडिकल स्टोर संचालक भी वहां पहुंच गया। जब उससे इन दवाओं के बिल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि मैंने लुधियाना से दवाइयां मंगवाई थीं, लेकिन गलती से उन्होंने बिना बिल के ही भेज दी हैं। एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने दवाइयों से संबंधित मामला होने पर ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया है। ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में पता चलेगा कि ये दवाइयां प्रतिबंधित हैं या नहीं। इस मामले में ईटीओ चेतराम का कहना है कि बिना बिल के दवाइयों से भरा बैग जब्त किया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर की जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।