रायपुर

छत्तीसगढ़ पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, दिल्ली और झारखंड की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी केंद्र सरकार 100 जन औषधि मेडिकल स्टोर खोलने जा रही है। इसका आदेश छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ महकमे के पास आ गया है।
इस जन औषधि केंद्र के जरिए कीमत से 60 से 90 फीसदी कम पर जेनरिक दवाएं मरीजों को मुहैया कराई जाएंगी। खासबात ये है कि जो रेडक्रास दुकानें अभी संचालित हैं उन्हें ही अपग्रेड करके औषधि केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। साथ ही चयनित जगहों पर जहां रेडक्रास की दुकानें नहीं है वहां नए सिरे से औषधि केंद्र खोले जाएंगे इसके लिए भारत सरकार प्रत्येक केंद्र पर ढाई लाख रुपए खर्च करेगी। रायपुर में इसके तहत सात जगहों पर औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जिसमें अंबेडकर अस्पताल के साथ ही रायपुर एम्स भी शामिल है। इन औषधी केंद्रों पर 700 ब्रांड की दवाएं मिलेंगी। जिसमें सर्जरी का भी सामान शामिल होगा।