भीलवाड़ा (राजस्थान)। कोरोना के चलते राज्य सरकार की रोक से सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार की दवा व सीरप (एंटी कोल्ड व एंटी कफ) की बिक्री 90 प्रतिशत तक गिर गई है। दवा स्टोर संचालकों की मानें तो इसकी खपत महज 10 प्रतिशत रह गई है। बारिश और सर्दियों के सीजन में इन दवाओं की मासिक खरीद डेढ़ करोड़ रुपए तक चली जाती है, जो अब महज 10 से 15 लाख रुपए रह गई है। प्रदेश में कोविड-19 मरीज लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में सरकार ने संक्रमितों की पहचान के लिए दवा विक्रेताओं को बिना पर्ची सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार की दवा देने पर पाबंदी लगा दी थी। डॉक्टरों का मानना है कि सामान्य फ्लू और कोरोना के शुरुआती लक्षण समान हैं। कोरोना के बारे में भ्रांति और संक्रमण की जांच के प्रति लोग झिझक रहे हैं। ऐसे में खांसी, जुकाम, गले में खरास एवं बुखार आदि यानी कोरोना के लक्षण के बाद भी लोग जांच नहीं करवा रहे हैं। ऐसे लोग आस-पास के मेडिकल स्टोर से बिना चिकित्सकीय परामर्श दवा ले रहे हैं।