रायपुर (छ.ग.): आयुष विश्वविद्यालय की कार्यशैली से नाराज मेडिकल छात्रों ने पिछलें दिनों प्रदर्शन किया। मेडिकल छात्रों की नाराजगी दरअसल विश्वविद्यालय के उन कार्यो को लेकर थी, जिसे आयुष विश्वविद्यालय को प्राथमिकता देनी चाहिए, मगर ढीला रवैया अपना रहा है। उनमें हो रहे अनावश्यक विलंब की वजह से राज्य के लगभग सभी निजी और शासकीय मेडिकल कॉलेजों के छात्रों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने जो अपनी मांगे रखीं उनमें प्रमुख रूप से परीक्षा की समय-सारिणी दो माह पूर्व घोषित करना, परीक्षा परिणाम डेढ़ माह में घोषित करना, पुनर्गणना और पुनर्मूल्याकंन परिणाम पूरक परीक्षा के एक माह पूर्व करना, अंकसूची मे त्रुटि सुधार एक माह में करने और विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए सहायता केंद्र बनाना है। कुलपति ने प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर चर्चा की और उनकी मांगो का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।