हरियाणा में सिरसा जिले के गांव जगमालवाली स्थित आशीर्वाद मेडिकल स्टोर पर जिला औषधि विभाग और पुलिस ने मिलकर संयुक्त रुप से छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम को मेडिकल स्टोर से 1059 गोलियां और कैप्सूल बरामद हुए। जब मेडिकल स्टोर संचालक से बिल मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका। दवाइयों को अपने कब्जे में लेकर अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
जिला औषधि नियंत्रक डॉ. रजनीश धालीवाल ने इस संबंद में जानकारी दी कि डीसी पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार जिला को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत उन्होंने अपनी टीम के साथ गांव जगमालवाली के आर्शीवाद मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि इस मेडिकल स्टोर में सतपाल सिंह और रवि कुमार दो पार्टनर हैं और रवि कुमार फार्मासिस्ट भी हैं।
ये भी पढ़ें- केरल में निपाह वायरस ने मचाया कोहराम, स्कूल- कॉलेज हुए बंद
जब पुलिस और जिला औषधि विभाग की टीम कार्रवाही के लिए पहुंची तो रवि कुमार मौके से फरार था। जबकि सतपाल सिंह स्टोर पर ही मौजूद था। छापेमारी के दौरान 1059 नशीली प्रतिबंधित गोलियां और कैप्सूल बरामद किए गए। इसी दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने सतपाल से प्रतिबंधित गोलियों और कैप्सूल का बिल दिखाने को कहा और वह बिल दिखाने में असमर्थ दिखा। ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाएं जब्त कर मेडिकल स्टोर सील कर दिया।