भोपाल। सीबीआई ने राजधानी के भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल (बीएमएचआरसी) में रेड की है। छापामारी के दौरान अीम ने खरीददारी संबंधी अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) की 20 सदस्यीय टीम ने करीब 9 घंटे छानबीन की। टीम ने मौके से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हंै।

अधिकारियों के घर पर भी रेड

बताया गया है कि सीबीआई की टीम ने अस्पताल स्टाफ के कुछ अधिकारियो के घर पर भी छापामारी की है। टीम ने बीएमएचआरसी की इंजीनियरिंग शाखा, स्टोर,स्थापना शाखा समिति अन्य विभागों में दस्तावेज खंगाले हैं।

यह है मामला

जानकारी अनुसार सीबीआई को बीएमएचआरसी में हुई खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर सीबीआई ने रेड की है। अचानक पड़े सीबीआई की रेड से अस्पताल में मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। बीएमएचआरसी में बड़ी गड़बड़ी के खुलासे की संभावना जताई गई है।