झूलाघाट। भारत-नेपाल सीमा पुल पर नेपाल पुलिस ने एक व्यक्ति को एक्सपायर दवाइयों की तसकरी करते गिरफ्तार किया है। ये दवाएं नेपाल के खोड़पे बाजार में बेचने के लिए भारत से ले जाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

नेपाल के झूलाघाट थाना प्रभारी चक्रदेव पांडे ने झूलापुल पर चेकिंग के दौरान खोड़पे निवासी किशन सिंह (50) को प्लास्टिक के कट्टे में भरी दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास वर्ष 2017 में मियाद पूरी कर चुकी भारतीय दवाइयां मिलीं। पूछताछ में पता चला कि एक भारतीय ने आरोपी को नेपाल में दवा पहुंचाने का काम दिया था। इन दवाओं का 12 हजार में सौदा तय हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी तस्करी कर रहा था। नेपाल के खरीदार की तलाश की जा रही है। इधर, बैतड़ी डीएसपी एच शर्मा ने अनुसंधान इकाई को पूरे मामले की सघन जांच के निर्देश दिए हैं।

नेपाल में एक्सपायरी दवाइयां भेजने का मामला भले ही पुलिस ने पकड़ लिया हो, लेकिन इससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी की पोल खुल गई है। तस्कर आसानी से भारतीय सुरक्षा को धता बताते हुए खराब दवा लेकर नेपाल सीमा में दाखिल हो गया। आशंका जताई जा रही है कि लंबे समय से एक्सपायर दवाओं की तस्करी का धंधा चल रहा है। इसमें भारत से दवा भेजने वाले की भूमिका भी नेपाल पुलिस की जांच के दायरे में है।

पिथौरागढ़ के एसपी अजय जोशी का कहना है कि इस मामले में अब तक नेपाल पुलिस से कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है। नेपाल पुलिस सहयोग मांगेगी तो सहयोग देंगे। पुलिस इस मामले में इनपुट जुटाएगी। जिस व्यक्ति ने आरोपी को एक्सपायरी दवाएं दी थी, उसका भी पता लगाया जाएगा।