मुरादाबाद। जिला औषधि नियंत्रण विभाग ने हरथला से एक मकान में छापेमारी कर सेक्स पॉवर बढ़ाने के नाम पर नकली दवाएं बनाने वाली फैक्टरी पर रेड की। जांच में पता चला कि इस फैक्टरी में कई ब्रांडेड फार्मा के नाम से नकली दवाएं बनाकर बाजार में बेची जाती थीं। टीम ने फैक्टरी से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत की मशीनें और 20 लाख रुपये की नकली दवाएं जब्त की हैं। फैक्टरी का एक संचालक फरार है, जबकि एक आरोपी को दबोच लिया गया है।
जिला औषधि नियंत्रक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि शक्तिवर्धक नकली दवाएं बनाने वाली एक कंपनी ने हरथला में अपने ब्रांड नाम की नकली दवाएं बनाने की सूचना दी थी। इस सूचना पर विभागीय जांच की गई। सूचना सही साबित होने पर पुलिस की मदद से स्टेशन रोड, आंबेडकर पार्क के नजदीक एक मकान में छापेमारी की गई। चार मंजिला मकान के प्रथम तल पर दवा बनाने और उनकी पैकिंग करने की मशीनें लगी थी। जबकि तृतीय तल पर तैयार कैप्सूल, जैल और ट्यूब रखी गई थीं। जिला औषधि निरीक्षक ने बताया कि टीम ने एक आरोपी शानू खान को दबोच लिया। फैक्टरी का संचालक मो. आसिफ फरार है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शक्ति वर्धक दवाओं की बाजार में काफी मांग है। ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं काफी महंगी हैं। नामी कंपनियों की कॉपी कर नकली दवाएं महंगी कीमतों पर बेचते थे। उनकी नकली दवाएं मुरादाबाद से लेकर यूपी और उत्तराखंड के कई शहरों में सप्लाई की जाती थीं। औषधि निरीक्षक ने इस बारे में सिविल लाइन थाने में शिकायत दे दी है, वहीं फैक्टरी को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। दवाओं के सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।