चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को लोकल में सैंपल की दवाएं बेचने वाली कंपनी से जवाब-तलब किया गया है। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह ने इसे लेकर आपूर्ति करने कंपनी से कई बिंदुओं पर सवाल पूछे हैं।
दवा खरीद में फर्जीवाड़ा मामले में डॉक्टरों और कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी को सारे स्टॉक वापस कर ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के उद्देश्य से कुछ महीने पहले 172 दवाओं की आपूर्ति शुरू की है।
इन आपूर्ती में वे दवाएं शामिल हैं, जो सरकारी अस्पताल की सूची में पहले नहीं थी। इसके लिए विभाग ने कई कंपनियों से स्थानीय खरीद के माध्यम से दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की है।
इसमें से ही एक कंपनी हौज भी है। उससे ड्रॉप मंगाए गए। कंपनी ने फिजीशियन सैंपल की दवाओं पर गवर्नमेंट सप्लाई का स्टिकर लगाकर आपूर्ति कर दी।