दरभंगा। नशीली दवा बेचने के आरोपी को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्कूटी पर घूम-घूम कर ड्रग्स का कारोबार करने वाले अंकित कुमार गुप्ता पुत्र उमेश प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा नशीली दवाइयां बरामद की गई है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नशीली दवा बेच रहा है। सूचना के आधार पर युवक को घेरने के लिए पुलिस ने पूरे दल-बल के साथ सुभाष चौक की घेराबंदी की। चारों रास्ते घेरने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। उसके पास मिले एक पिट्ठू बैग में नशीली दवा बरामद की गई।
जब बिना नंबर वाली उसकी स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली गई तो पता चला कि आरोपी ने नशीली दवा बेचकर ही वह 80 हजार रुपए में नई हाईटेक स्कूटी खरीदी थी। उसके पास मोबाइल में कई खरीदारों के नाम व मोबाइल नंबर भी मिले है। बताया जाता है कि अंकित बहुत ही शातिर किस्म का युवक है। कम उम्र से ही नवयुवकों को पहले नशीली दवा खिलाने का आदी बनाने लगा फिर नशीली दवा बेचने के धंधे में जुड़ गया। थानाध्यक्ष प्रसाद ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर ड्रग्स के धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।