सागर (मध्यप्रदेश)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर में स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर 134 वैकेंसी निकली हैं। इनमें स्टाफ नर्स की 125 और फार्मासिस्ट की 09 वैकेंसी हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट 19 सितंबर 2020 है। इसमें स्टाफ नर्स के 125 पदों के लिए साइंस से 12वीं पास, नर्सिंग में बीएससी या जीएनएम में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए। वेतनमान 28700 (लेवल-5) रहेगा। वहीं, फार्मासिस्ट के 9 पदों के लिए साइंस से 12वीं पास, फॉर्मेसी में डिप्लोमा/डिग्री जरूरी है। वेतनमान 25300 (लेवल-4) निर्धारित किया गया है। सभी पदों के लिए चयन मेरिट आधार पर होगा। 80 फीसदी वेटेज स्टाफ नर्स की बीएससी/जीएनएम डिग्री और फार्मासिस्ट के बीफॉर्मा, डीफॉर्मा, एमफॉर्मा के प्राप्ताकों को दिया जोगा। 20 फीसदी माक्र्स इंटरव्यू से होंगे। दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और स्टाफ नर्स के अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तथा फार्मासिस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है। इन पदों के लिए जनरल/ओबीसी के उम्मीदवारों को 1000 और अन्य वर्ग के लिए 800 रुपये फीस निर्धारित की गई है।