नई दिल्लीः मेडिकल एनजीओ दृष्टि के तत्वावधान में हुए मुफ्त चेतना कार्यक्रम में स्टेम सेल के जाने माने विशेषज्ञ डॉ. प्रभु मिश्रा ने स्टेम सेल थेरेपी की अकूत संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्टेम सेल इलाज एवं प्रत्यारोपण विषय पर बोलते हुए इलाज में स्टेम सेल की लगातार बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया। स्टेमजेन थेराप्यूटिक्स, सर गागाराम अस्पताल एवं आईपी एक्सटेंशन स्थित कानूनगो अपार्टमेंट के सहयोग से प्रायोजित एनजीओ के दूसरे मुफ्त चेतना कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रेडियो मिर्ची के चीफ प्रोग्रामिंग आफिसर तापस सेन ने चिकित्सा क्षेत्र में एनजीओ की महती भूमिका को रेखांकित किया। स्टेम सेल विशेषज्ञ डॉ. प्रभु मिश्रा ने कहा कि स्टेम सेल थेरेपी से लोगों की उम्र 10 साल कम की जा सकती है।
बीते अप्रैल में कानूनगो अपार्टमेंट में आयोजित इस कार्यक्रम में स्टेम जेन थेरेपी की कंसलटेंट एवं जुम्बा विशेषज्ञ डॉ. निकिता सूद एवं सीनियर कंसलटेंट फीजियोथेरेपिस्ट डॉ. कंचन भार्गव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस एनजीओ की संस्थापक डॉ. अंशु गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने माता पिता स्व. विमला गुप्ता एवं स्व. पिता गोविंद राम की याद में चिकित्सा क्षेत्र में सेवा करने का बीड़ा उठाया है। कानूनगो अपार्टमेंट के रवि जैन एवं अपार्टमेंट सचिव रमेश अग्रवाल ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।