चीथवाड़ी, जयपुर (राजस्थान)। मावा-दूध के लिए प्रसिद्ध चीथवाड़ी के एक कारखाने में लिक्विड डिटर्जेंट, सोयाबीन तेल और केमिकल से सिंथेटिक दूध बनाए जाने का मामला पकड़ में आया है। क्राइम ब्रांच की टीम व स्थानीय थाना पुलिस ने कारखाने में दबिश देकर सिंथेटिक दूध बना रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। कारखाने से 500 लीटर से ज्यादा सिंथेटिक दूध बरामद कर मामले में अशोक डागर (22) को गिरफ्तार किया है। आरोपी हर दिन हजारों लीटर दूध बनाकर जयपुर में सप्लाई करता था।
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी अशोक चीथवाड़ी स्थित पूटक्या की ढाणी में अपने ही घर में नकली दूध बनाने का कारोबार पिछले कई दिनों से कर रहा था। पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर कारखाने पर छापा मारा, जहां नकली दूध बनाने का काम चल रहा था। कारखाने से 3 कट्टे मिल्क पाउडर, हाइड्रोजन पराक्साइड, लिक्विड डिटर्जेंट बरामद हुआ है। आरोपी सोयाबीन का तेल और विशेष केमिकल मिलाकर नकली दूध बनाता था और सप्लाई के लिए जयपुर भेज देता था।
केमिकल से बनाया हुआ दूध सफेद धीमा जहर है। जो स्वास्थ्य के लिए बड़ा हानिकारक है। दूध व केमिकल का एक-एक सैंपल लेकर 500 लीटर मिलावटी दूध को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। इस गिरोह में कौन-कौन लोग जुड़े हैं और यह केमिकल कहां से लाया जाता है व इस मिलावटी खेप के तार कहां तक जुड़े हैं। इससे पहले भी पुलिस ने पास ही स्थित मोरीजा में नकली मावा बनाने वाली भट्टियों पर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई थी। स्पेशल टीम को मिलावटी दूध बनाने के उपकरण मिक्सर ग्राइंडर, 3 कट्टे मिल्क पाउडर, 40 लीटर हाइड्रोजन परॉक्साइड, 2 केमिकल की बोतल, 2 टिन सोयाबीन ऑयल तथा दूध को ठंडा करने के काम में आने वाला चीलिंग प्लांट डी फ्रीज को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, बस्सी व खोनागोरियान थाना पुलिस ने 2200 किलो सिंंथेटिक पनीर व दूध क्रीम पकड़ी है। दोनों जगहों पर पनीर पिकअप में भरकर शादी समारोह में सप्लाई करने के लिए भेजा जा रहा था। पुलिस अब मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।