यूपी के कौशांबी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 8 नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस दी है। इस नोटिस का 15 दिन के भीतर संतोषजनक जवाब न देने पर कार्रवाई की बात कही है।

अपर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रमाअनुज कनौजिया ने बताया कि मूरतगंज सीएससी प्रभारी डॉ सुनील व अन्य कर्मचारियों के साथ वह मूरतगंज क्षेत्र पहुंचे। जहां नर्सिंग होम की जांच की गई। आज नर्सिंग होम ऐसे मिले जिनके संचालक या तो रजिस्ट्रेशन का कागज नहीं दिखा पाए या रिकॉर्ड दिखाएं तो संबंधित डॉक्टर वहां पर मौजूद नहीं मिला।

इन सभी नर्सिंग होम को नोटिस देकर जवाब देने के लिए 2 सप्ताह की मोहलत दी गई है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर नर्सिंग होम को सील करने की कार्यवाही की जाएगी ।