मुरादाबाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से चलाए जा रहे सलमा नासिर हेल्थ केयर अस्पताल को सील कर दिया है। निरीक्षण के दौरान यहां पर अवैध लैब भी संचालित मिली। टीम ने दोनों पर सील लगाने के साथ ही थाना मझोला में एफआईआर दर्ज करा दी है।
यह है मामला
नोडल अधिकारी वैक्स/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के तहत रहमत नगर के सलमा नासिर हेल्थ केयर का निरीक्षण किया। मौके पर क्लीनिक में आरिफ (18 वर्ष) निवासी जयंतीपुर ब्लड सैंपल लेते हुए मिला। पता चला कि आरिफ 11वीं का छात्र है और दो माह से सैंपल एकत्र करता था। इसके अलावा क्लीनिक में डींगरपुर निवासी सना खान खाना बनाने का कार्य करती मिली। टीम को स्वाले खां ने अपनी योग्यता बीएससी और आसिम ने अपनी योग्यता डीएमएलटी बताई।
पैथोलॉजी लैब भी संचालित मिली
इन्होंने लैब टेक्नीशियन का कार्य करना बताया है। मौके पर आठ बेड, एक बेड एनआईसीयू, एक फोटोथेरेपी मशीन एवं ओटी संचालित मिली। स्टाफ ने सलमा नासिर को हॉस्पिटल की संचालक बताया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर पैथोलॉजी लैब भी संचालित मिली।
इसके लेटर हेड पर डॉ. मोहम्मद आसिम, डीएमएलटी और डॉ के कुमार, एमडी पैथोलॉजी लिखा मिला। लेकिन दोनों में से कोई भी मौके पर नहीं मिला। पैथोलॉजी लैब में ब्लड कलेक्शन बैग, माइक्रोस्कोप, सेन्ट्रीफयुज, ब्लड रोलर, सेल काउंटर, मोनीटर आदि सामान मिले।
डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दवाइयां भी मिली हैं। इनमें मल्टीविटामिन, बीटामेथासोन सोडियम फास्फेट, रेनिटिडीन आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं करवाया गया है। हेल्थ केयर में कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित नहीं पाया गया। वहीं ,फायर सेफ्टी एवं बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई।