फतेहाबाद। हरियाणा से एक बार फिर गर्भपात के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। नया मामला फतेहाबाद से है, जहां अशोक नगर में गत दिवस रात 9 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एक घर में छापा मारकर अवैध गर्भपात के रैकेट का खुलासा किया।
इस दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अवैध रूप से गर्भपात करने वाली महिला को भी रंगे हाथों गर्भपात करने की दवाई देते हुए काबू किया। आरोपी महिला ने घर के अंदर ही बनी रेडिमेड कपड़ों की दुकान के पीछे एक कमरे में अपना छोटा सा अस्पताल बना रखा था। सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में टीम को गर्भपात करने वाली पांच किट, गर्भपात करने वाली गोलियां, कुछ इंजेक्शन और दवाइयां मिली। इतना ही नहीं, घर की सीढ़ियों के पास सूख रहे दस्ताने भी सिविल सर्जन ने खुद कब्जे में लिए। अब इस मामले मे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।