नई दिल्ली। हिंदूराव अस्पताल में सेलरी न मिलने से परेशान होकर हड़ताल पर चल रहे रेजिडेंट डॉक्टरों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सामुहिक आत्महत्या की इजाजत मांगी है। अस्पताल के करीब 450 रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है। इससे उनकी हालत काफी दयनीय हो गई है। परिवार का पालन-पोषण करना कठिन हो रहा है। प्रशासन से कई बार गुजारिश करने के बावजूद अभी तक उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है। इसके चलते अब वे सामूहिक आत्महत्या करने का कानूनन रूप से इजाजत चाहते हैं। अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री डॉक्टर संजीव चौधरी का कहना है कि अब सडक़ पर ही ओपीडी लगानी शुरू कर दी है। इमरजेंसी में आने वाले मरीज इस ओपीडी में दिखा सकते हैं। सभी डॉक्टर वहीं मौजूद रहेंगे। उनका कहना है कि इस हड़ताल में 450 रेजिडेंट डॉक्टर्स और करीब 200 इंटर्न डॉक्टर शामिल हैं।